दुकान में आग लगाई, तनाव

By Edited By: Publish:Sat, 14 Sep 2013 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2013 10:19 PM (IST)
दुकान में आग लगाई,  तनाव

बिजनौर : नगर के निकट स्थित गांव रामपुर बकली में एक दुकान में आग लगा दी गई। इससे हजारों रुपये का नुकसान हो गया। मामला दो सम्प्रदाय का होने के कारण गांव में तनाव हो गया। पुलिस ने दुकानदार और आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया। साथ ही गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के ग्राम रामपुर बकली निवासी रामकुमार की गांव में परचून की दुकान है। शुक्रवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़कर उसकी दुकान में आग लगा दी। इससे दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जल गया। दुकानदार ने गांव के आबिद पर आग लगाने का आरोप लगाया। इस पर गांव में तनाव हो गया। पुलिस ने दुकानदार और आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। शहर कोतवाल राकेश वशिष्ठ ने बताया कि दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी