तालाब में डूबने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के गोहिलांव गाँव मे एक युवक की तालाब मे डूबने से मौत हो गयी। युवक सौच के लिए गया था। वही तालाब में डूबने से मौत हो जाने का समाचार मिला है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम गोहिलांव गांव निवासी बाबू पटेल 36 वर्ष पुत्र स्व0 ला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:54 PM (IST)
तालाब में डूबने से युवक की मौत
तालाब में डूबने से युवक की मौत

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : थाना क्षेत्र के गोहिलांव गांव में मंगलवार की शाम तालाब में डूबने से बाबू पटेल (36) की मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव निवासी स्व. लालता प्रसाद का पुत्र बाबू घर से थोड़ी दूर स्थित तालाब के किनारे शौच के लिए गया था। शौच के बाद धोते समय अचानक पैर फिसल गया। और वह गहरे पानी में चला गया। तालाब में चारों तरफ जलकुंभी होने के चलते फंसकर रह गया। लोगों की निगाह भी उसकी ओर नहीं पड़ी। काफी देर बाद किसी ग्रामीण की निगाह उस पर पड़ी तो जानकारी हुई। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसे एक पुत्र है। उसकी पत्नी रीना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

chat bot
आपका साथी