भदोही के युवक ने सउदी अरब से फेसबुक पर पीएम-सीएम पर की अभद्र टिप्पणी

भदोही नगर भी कभी गुजरात में हुए ब्लास्ट तो कभी सिमी एजेंट को लेकर सुर्खियों में बना रहा। इन दिनों सीएए को लेकर हुए बवाल को लेकर भी खूब चर्चा में है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:00 AM (IST)
भदोही के युवक ने सउदी अरब से फेसबुक पर पीएम-सीएम पर की अभद्र टिप्पणी
भदोही के युवक ने सउदी अरब से फेसबुक पर पीएम-सीएम पर की अभद्र टिप्पणी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : भदोही नगर भी कभी गुजरात में हुए ब्लास्ट तो कभी सिमी एजेंट को लेकर सुर्खियों में बना रहा। इन दिनों सीएए को लेकर हुए बवाल को लेकर भी खूब चर्चा में है। अभी उपद्रवियों की पूरी तरह पहचान हो भी नहीं पाई थी कि सउदी अरब में बैठे एक युवक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ भदोही पुलिस पर अभद्र टिप्पणी कर दी। खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई। फ्रेंडलिस्ट से जुड़े लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

भदोही नगर निवासी एक हिस्ट्रीशीटर की अभी कुछ ही दिन पहले जेल में ही उसकी मौत हो गई थी। उसका लड़का इन दिनों सउदी अरब में रहता है। 20 दिसंबर को हुए बवाल के बाद उपद्रवियों पर पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर वह खासे परेशान है। फेसबुक पर सीएम और भदोही पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर वायरल कर दिया। खुफिया विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट एसपी को भेजी गई। पुलिस चौकन्ना हो गई और उससे जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की ओर से कार्रवाई को देख कई लोग फ्रेंडलिस्ट से अलग हो गए। अभी कई लोग उससे जुड़े हुए हैं। पुलिस सउदी अरब में बैठे युवक से जुड़े लोगों पर पैनी नजर रखी हुई है। उसके खिलाफ शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवक इन दिनों सउदी अरब में हैं। इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है। इधर कई दिनों से उसके पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जा रही है। इसके बाद भी उस पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी