1266 किसानों से 5872 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों की आवक बढ़ गई है। अब तक 1266 किसानों से 5872 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। तहसीलों से भी सत्यापन में तेजी आई है। 11.56 करोड़ रुपये भगतान भी किया जा चुका है। शासन के निर्देश के बाद भी इस बार अभी तक ई-पास मशीन नहीं पहुंच पाई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्याम कुमार मिश्रा ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:36 PM (IST)
1266 किसानों से 5872 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
1266 किसानों से 5872 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों की आवक बढ़ गई है। अब तक 1266 किसानों से 5872 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। तहसीलों से भी सत्यापन में तेजी आई है। 11.56 करोड़ रुपये भगतान भी किया जा चुका है। शासन के निर्देश के बाद भी इस बार अभी तक ई-पास मशीन नहीं पहुंच पाई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्याम कुमार मिश्रा ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

किसानों की गाढ़ी कमाई का उचित मूल्य दिलाने के लिए शासन ने जिले में 24 गेहूं खरीद का केंद्र बनाया गया है। इसमें खाद्य विभाग के 12, भारतीय खाद्य निगम के एक और उत्तर प्रदेश सहकारी संघ को 11 केंद्र शामिल हैं। इस बार शासन की और से खरीद के लिए कोई लक्ष्य नहीं दिया गया है। विभाग जितना चाहे उतना खरीद कर सकता है। शुरूआती दौर में खरीद बहुत ही धीमी गति से चल रही थी। तहसीलों में सत्यापन भी समय से नहीं किया जा रहा था लेकिन इस समय बड़ी संख्या में किसान भी केंद्र पर पहुंचने लगे हैं तो सत्यापन में भी तेजी आई है। रिकार्ड पर गौर किया जाए तो अब तक 1266 किसानों से 5872 एमटी की खरीद की गई है। इसके एवज में 11.59 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि इस समय खरीद पीक पर है। किसान भी अपने ऊपज को बेचने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं।

औराई प्रतिनिधि के अनुसार: उगापुर स्थित गोदाम पर किसानों की गेहूं की खरीद में तेजी आई है। खाद्य विभाग की इस केंद्र पर गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। अब तक 153 किसानों से खरीद की जा चुकी है। गुरुवार को दोपहर तक 55 क्विटल खरीद की जा चुकी थी।

chat bot
आपका साथी