आठ घंटे तक जाम से जूझे वाहन सवार

जौनपुर से भदोही की दूरी भले ही एक से डेढ़ घंटे की है लेकिन इन दिनों इसे तय करने में चार से पांच घंटे लग रहे हैं। रास्ते में इतने अवरोधक हैं कि गिनना मुश्किल है। उनसे निपटना वाहन सवारों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। दो माह पहले बाबतपुर-कपसेठी मार्ग बाधित होने के कारण ट्रकों का काफिला भदोही-मीरजापुर मार्ग पर आ गया था। उस दौरान काफी दिनों तक लोग जाम की विभिषिका से दो चार रहे। इस समय भी कमोबेश वहीं हालत है। हालांकि इस बार गड्ढों परिवर्तित हो चुकी सड़कें समस्या का कारण हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद इंदिरा मिल चौराहे से लेकर धौरहरा पुल तक सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उधर धौरहरा पुल से पड़ोसी जनपद के रामपुर तक वहीं हालत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 06:24 AM (IST)
आठ घंटे तक जाम से जूझे वाहन सवार
आठ घंटे तक जाम से जूझे वाहन सवार

जागरण संवाददाता, भदोही : जौनपुर से भदोही की दूरी भले ही एक घंटे की है लेकिन इन दिनों इसे तय करने में चार से पांच घंटे लग रहे हैं। रास्ते में इतने अवरोधक हैं कि गिनना मुश्किल है। उनसे निपटना वाहन सवारों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। दो माह पहले बाबतपुर-कपसेठी मार्ग बाधित होने के कारण ट्रकों का काफिला भदोही-मीरजापुर मार्ग पर आ गया था। काफी दिनों तक लोग जाम से दो चार रहे। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद इंदिरा मिल चौराहे से लेकर धौरहरा पुल तक सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उधर धौरहरा पुल से पड़ोसी जनपद के रामपुर तक वहीं हालत है। इन सबके बीच जर्जर धौरहरा पुल भी वाहनों को बोझ उठाने में नाकाम साबित हो रहा है। इसके कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं।

----------------

गड्ढे में फंसी ट्रक लगा जाम

इंदिरा मिल चौराहा पर सुबह 10 बजे जौनपुर से मीरजापुर जा रहा भूसा लदा ओवरब्रिज स्थित गड्ढे में फंस गया। ट्रकों की कतार लग गई। बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया। जो जहां था वहीं फंसकर रह गया। जाम का दायरा इतना बढ़ गया कि दो पहिया वाहन चालक भी बेबस हो गए। इस बीच अधिकतर बाइक सवार जमुनीपुर कालोनी से होकर आवागमन को विवश हुए। बहरहाल जैसे तैसे दो बजे ट्रक को निकाला गया तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हुआ।

--------------

मार्ग किया गया डायवर्ट : सावन के दूसरे सोमवार के मद्देनजर जीटी रोड से होकर जाने वाले ट्रकों का आवागमन रोक दिया गया है। इसका प्रभाव भदोही में देखने को मिला। शुक्रवार को जौनपुर से आने वाले ट्रकों को मीरजापुर की ओर से जाने से रोक दिया गया। इसके कारण और समस्या उत्पन्न हुई। भदोही सीमा से रामपुर तक ट्रकों की कतार लग गई थी। हालांकि देर शाम मार्ग परिवर्तित कर कपसेठी की ओर रवाना किया गया। शहर कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि मीरजापुर की ओर जाने वाले ट्रकों को चौरी, कपसेठी, कछवा मार्ग की ओर भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी