दाह संस्कार में आया वनवासी गंगा में डूबा

जासंसीतामढ़ी(भदोही) दाह संस्कार करने आया वनवासी पुटुन (42) गंगा में डूब गया। शोरगुल सु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 06:17 PM (IST)
दाह संस्कार में आया वनवासी गंगा में डूबा
दाह संस्कार में आया वनवासी गंगा में डूबा

जासं,सीतामढ़ी(भदोही): दाह संस्कार करने आया वनवासी पुटुन (42) गंगा में डूब गया। शोरगुल सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत की लेकिन कहीं पर पता नहीं चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर तलाश करा रही है।

प्रयागराज के उतरांव थानाक्षेत्र में स्थित गोपालीपुर गांव निवासी पुटुन वनवासी अपने रिश्तेदार का दाह संस्कार करने सीतामढ़ी घाट पर आया था। शवदाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग एक साथ स्नान करने लगे। इसी बीच पुटुन गहरे पानी में समा गया। मौके पर कोइरौना पुलिस भी पहुंच गई। रामपुर गंगा घाट से गोताखोर बुलाया गया। देर रात तक उसका पता नहीं चला। रिश्तेदार चैतू की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी