भदोही के दो निर्यातकों को प्रोत्साहन पुरस्कार

राज्यपाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने नगर के दो प्रमुख कालीन निर्यातकों को वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 10:04 PM (IST)
भदोही के दो निर्यातकों को प्रोत्साहन पुरस्कार
भदोही के दो निर्यातकों को प्रोत्साहन पुरस्कार

जासं, भदोही : कालीन निर्यात के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भदोही नगर के दो प्रमुख कालीन निर्यातकों को वर्ष 2018-19 के राज्य निर्यात पुरस्कार से नवाजा। गत बुधवार को लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित समारोह में राज्यपाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्यातकों को मिले सम्मान से कालीन उद्यमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रथम पुरस्कार मेसर्स कारपेट क्राफ्ट के इम्तियाज अंसारी तथा द्वितीय पुरस्कार मेसर्स आर्ट पैलेस के इफ्तेखार अहमद को मिला।

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के विकास में विशेष योगदान देने वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इस दौरान कालीन व दरी की श्रेणी में बेहतर निर्यात के लिए इम्तियाज को प्रथम इफ्तेखार को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यपाल रान नाइक, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, प्रदेश के उपमुख्य मंत्री दिनेश शर्मा, लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी व खेल मंत्री चेतन चौहान की उपस्थिति में कालीन उद्यमी नवाजे गए। भदोही को युवा उद्यमियों को पुरस्कार मिलने से कालीन उद्योग में हर्ष व्याप्त है। लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि इससे कालीन उद्योग का सम्मान बढ़ा है इंडियन कारपेट फोरम ने हर्ष जताते हुए कहा है कि पुरस्कारों से उद्यमियों का उत्साहवर्धन होता है।

chat bot
आपका साथी