जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपीगंज नगर इकाई के कार्यकता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:41 PM (IST)
जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपीगंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से जलियांवाला बाग कांड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बड़े शिव मंदिर गोपीगंज में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को याद किया गया। नगर मंत्री श्रेष्ठदेव मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1919 में 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेजों ने अंधाधुन फायरिग कराकर मौत के घाट उतार दिया। अंग्रेजों की गोलीबारी से घबराई बहुत सी महिलाएं अपने बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए कुएं में कूद गईं। अमर शहीदों को याद कर उनके बलिदान से प्रेरणा लेने पर जोर दिया गया। इस मौके पर राजन यादव, हरीश, हर्ष, राजा, फरदीन व अन्य कार्यकर्ता थे।

chat bot
आपका साथी