744 कोटे की दुकानों पर गरीबों को आज से मिलेगा राशन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोटे की सभी 744 दुकानों से शनिवार से कार्डधारकों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 05:01 PM (IST)
744 कोटे की दुकानों पर गरीबों को आज से मिलेगा राशन
744 कोटे की दुकानों पर गरीबों को आज से मिलेगा राशन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोटे की सभी 744 दुकानों से शनिवार से कार्डधारकों में निश्शुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्देश दिया है कि दुकानदार शारीरिक दूरी के मानक का पालन करके खाद्यान्न का वितरण करें। हिदायत दी वितरण के समय नोडल और पर्यवेक्षणीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत प्रत्येक कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं दो किलो चावल दिया जाता है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में अंत्योदय कार्डधारकों को भी यूनिट के अनुसार ही राशन वितरित किया जाता है। पूर्ति निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि जनपद के सभी शहरी और ग्रामीण दुकानों पर 22 जनवरी से 31 जनवरी तक वितरण किया जाएगा। दुकानदारों को वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। इस योजना के अंतर्गत मार्च तक राशन का वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी