चार घंटे तक जाम रहा हाईवे, 10 किमी तक लगी रही कतार

------------- जासं भदोही लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर लोग आए दिन जाम के झाम से जूझते रहते है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 07:42 PM (IST)
चार घंटे तक जाम रहा हाईवे, 10 किमी तक लगी रही कतार
चार घंटे तक जाम रहा हाईवे, 10 किमी तक लगी रही कतार

-------------

जासं, भदोही : लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर लोग आए दिन जाम के झाम से जूझते रहते हैं। बुधवार को रामपुर से भदोही तक जाम लगा रहा। सोनभद्र, चंदौली डेहरी, दिल्ली, बिहार से माल लोडकर आवागमन करने वाले ट्रक चालक जाम से जूझते रहे। सवारी वाहनों में बैठे यात्री भी जाम से जूझते रहे। सिधवन में ट्रक फंसने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

कड़ी धूप में लोग बेहाल रहे लेकिन यातायात पुलिस नहीं दिखी। राजमार्ग पर आए दिन जाम लगने से ट्रक चालकों में व्यापक रोष देखा गया। घर लौट रहे व्यवसायी, दुकानदार, नौकरी पेशा के लोग समस्या जाम में फंसे रहे। उनका कहना है कि ट्रकों के भारी दबाव व खराब सड़क के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। एक माह पहले जाम की गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन ने पहल की थी। पुलिस अधीक्षक ने जौनपुर एसपी से बात कर जमालापुर से बड़े वाहनों को डायवर्ट कराया था। ट्रकों का आवागमन बंद होने से भारी राहत मिल गई थी।

chat bot
आपका साथी