बीएसए से मिले शिक्षक, परियोजना निदेशक को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का प्रतिनिधिमं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:15 PM (IST)
बीएसए से मिले शिक्षक, परियोजना निदेशक को भेजा पत्र
बीएसए से मिले शिक्षक, परियोजना निदेशक को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलकर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा को पत्र भेजा। मध्याह्न भोजन योजना के खाते केवल भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खोले जाने के निर्णय पर विरोध दर्ज कराया।

प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने सौंपे पत्रक में अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एसबीआई की की पर्याप्त शाखाएं नहीं हैं। ऐसे में प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबंध समिति को खाता संचालित करने में दिक्कत खड़ी होगी। एक ओर जहां दूरदराज स्थित बैंक शाखाओं में पहुंचने में परेशान होगी तो तो विद्यालय बंद होने के बाद बैंक पहुंचकर कार्य संपादित करना मुश्किल होगा। शिक्षकों ने खाते को यथावत बैंकों में संचालित रखने की मांग की। पत्रक सौंपने में जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव, राजनारायण पाल, मानिकचंद यादव, मनोज कुमार दुबे, तेजबहादुर यादव, नागेश कुमार पांडेय, कमला शंकर चौहान, जंग बहादुर व अन्य शिक्षक थे।

chat bot
आपका साथी