आदर्श आचार संहिता तोड़ने वालों पर करें सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार कहा कि विधानसभा सामान्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 07:58 PM (IST)
आदर्श आचार संहिता तोड़ने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
आदर्श आचार संहिता तोड़ने वालों पर करें सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तिथि घोषित हो चुकी है। चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। चुनाव में खलल डालने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें। थानाध्यक्षों को हिदायत दी जल्द से जल्द लाइसेंसी असलहा संबंधित थानों में जमा करवाएं।

पुलिस लाइन सभाकक्ष में शनिवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी ने समीक्षा की। लापरवाह थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा चुनाव में छोटी सी लापरवाही पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। भदोही, औराई और ज्ञानपुर विधानसभा सीट के लिए अंतिम चरण में मतदान सात मार्च को होगा जबकि मतों की गणना 10 मार्च को होगी। नामांकन प्रक्रिया 10 फरवरी से ही शुरू हो जाएगी। इसके पहले अपराध एवं अपराधियों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें। चुनाव में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ जाती है। ऐसे में थाना प्रभारी तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखें। किसी तरह की सूचना मिल रही है तो सख्त कार्रवाई करें। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटा जाए। प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से कार्ययोजना तैयार कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, रामलखन आदि थे।

chat bot
आपका साथी