चालक की तहरीर पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के छितौना गांव में मंगलवार की देर शाम वाहन चालक पर जानलेवा हमला व छिनैती के मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर छानबीन कर रही है। क्षेत्र के मई सोनहर गांव निवासी हंसलाल यादव माल वाहक वाहन चलाता है। उसका कहना है कि वह मंगलवार की रात काती लादकर उक्त गांव गया था। लौटते समय छितौना गांव के पास सुनसान स्थान पर उसका वाहन रोक कर धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 05:56 PM (IST)
चालक की तहरीर पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चालक की तहरीर पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जासं, भदोही : कोतवाली क्षेत्र के छितौना गांव में मंगलवार की देर शाम वाहन चालक पर जानलेवा हमला व छिनैती के मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र के मई सोनहर गांव निवासी हंसलाल यादव माल वाहक गाड़ी चलाता है। उसका आरोप है कि मंगलवार की रात काती लादकर उक्त गांव गया था। लौटते समय छितौना गांव के पास सुनसान स्थान पर उसका वाहन रोक कर धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया। राड से उसे पीटा गया, साथ ही बदमाशों ने उसकी जेब से 8000 रुपये भी निकाल लिए। जानकारी देने पर डायल 100 व नईबाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी