विद्युत विभाग के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विकास खंड ज्ञानपुर के पूरेझम्मन गांव में सिचाई के अभाव में धान की फसल सूखने से नाराज ग्रामीणों ने लामबंद होकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग तार बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे। गांव में लगभग एक माह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 04:36 PM (IST)
विद्युत विभाग के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विद्युत विभाग के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : विकास खंड क्षेत्र ज्ञानपुर के पूरेझम्मन गांव में विद्युत तार टूटने से ठप पड़ी आपूर्ति के चलते ¨सचाईं व अन्य कार्यों के लिए परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजकीय नलकूप के समीप जुटकर प्रदर्शन किया। लामबंद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तार बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग उठाई।

पूर्वाह्न में एकजुट ग्रामीणों ने नलकूप के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि एक माह से जर्जर तार टूटकर गिर गया है। इससे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई है। विभाग के लोग उसे ठीक करने में आनाकानी कर रहे हैं। अधिकारी-कर्मचारी आज-कल कहकर टाल रहे हैं। जबकि बिजली के अभाव में जहां नलकूप नहीं चल पा रहा है। लोगों को धान फसल की ¨सचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है तो लोगों के बिजली चलित अन्य कार्य भी प्रभावित हैं। यहां तक कि लोगों को अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न मिलने से तेल व आटा चक्कियां तक ठप पड़ गई है, इससे लोगों को आटा-तेल के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तार बदलकर आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग की। चेतावनी दी कि शीघ्र आपूर्ति बहाल न होने पर उपकेंद्र का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में र¨वद्र, नीरज, संजय, अमरेश, दुलारी देवी, इनरावती, सुशीला, सरस्वती, सुखदेई, प्रभावती, चनरावती आदि शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी