राष्ट्र निर्माण के लिए एकल विद्यालय का अहम योगदान

जासं ज्ञानपुर(भदोही) माध्यमिक विद्यालय महजूदा में एकल अभियान के तत्वावधान में बुधवार को वार्षिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 11:28 PM (IST)
राष्ट्र निर्माण के लिए एकल विद्यालय का अहम योगदान
राष्ट्र निर्माण के लिए एकल विद्यालय का अहम योगदान

जासं, ज्ञानपुर(भदोही) : माध्यमिक विद्यालय महजूदा में एकल अभियान के तत्वावधान में बुधवार को वार्षिक आचार्य सात दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं समाज सेवी राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले के गरीब बच्चों को शिक्षा देकर एकल अभियान नित नई इबादत लिख रहा है, जो काफी सराहनीय है। गरीब बच्चे विद्यालय तक नही पहुंच पाते हैं उन तक एकल विद्यालय जाकर शिक्षा देने का अभिनव काम कर रहा है। एकल अभियान प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा आदि पांच आयाम लेकर चलता है। इससे समाज का निरंतर विकास हो रहा है। अभियान के अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अभ्यास वर्ग में ज्ञानपुर, सुरियावां , धनतुलसी के आचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रीता, गेना, कपिल, रंजीत, विकास, रानी, ओमप्रकाश, संगमलाल चौबे आदि थे।

गांव में अलग बूथ बनाने को उठी आवाज

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : ज्ञानपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गहरपुर में अलग से पोलिग बूथ बनाने की आवाज उठने लगी है। बूथ निर्धारण न किए जाने से गांव के कुछ मतदाताओं को तीन किमी दूर स्थित मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए जाना पड़ता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने डीएम को पत्रक सौंपकर आगामी पंचायत चुनाव के पहले बूध निर्धारण की मांग किया है। पत्रक में कहा है कि राजस्व गांव गहरपुर व गिराई एक ग्राम पंचायत है। दोनों गांव को मिलाकर कुल चार हजार मतदाता हैं। अलग-अलग बूथ भी है।

chat bot
आपका साथी