सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर सुपरजोनल जोनल सेक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:59 PM (IST)
सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर सुपरजोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने निर्देश दिया कि 28 नवंबर तक सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि सभी सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर, पुलिस मजिस्ट्रेट समेत समस्त अधिकारी-कर्मचारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाएं। इसमें शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 30 नवंबर को मतदान के लिए पार्टियां रवाना होंगी। पोलिग पार्टियों को वाहनों के जरिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। बताया कि सात मतदान केंद्रों पर एक दिसंबर को पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद को तीन जोन और 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दायित्वबोध कराया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी लालजी यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी