सैनिटाइजर नदारद, अस्पताल में कोरोना का खतरा

प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्कता ही बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए सैनिटाइजर का प्रयोग सबसे जरूरी है। लेकिन जनपद के सरकारी किसी भी अस्पताल में यह सुविधा नहीं दिख रही है। चेंबर में बैठे चिकित्सक दूर-दराज से आने वाले रोगियों को बेखौफ होकर इलाज कर रहे हैं। जिससे उपचार करने वाले चिकित्सकों और रोगियों स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना के खतरा को बढ़ावा दे रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों को प्रयोग करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:03 PM (IST)
सैनिटाइजर नदारद, अस्पताल में कोरोना का खतरा
सैनिटाइजर नदारद, अस्पताल में कोरोना का खतरा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सोमवार को सुबह 10.30 बजे महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में अपने कक्ष में चिकित्सक बैठे थे। आने वाले रोगियों को परामर्श भी दे रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव को चिकित्सक बेपरवाह दिखे। उपचार के दौरान चिकित्सक के टेबल पर सैनिटाइजर नदारद था। दूर-दराज से आने वाले रोगियों को सैनिटाइजर प्रयोग न कराने से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सतर्कता के तौर पर सैनिटाइजर का प्रयोग बहुत ही जरूरी है ताकि संक्रमण रुके। जिला अस्पताल समेत जनपद के अन्य अस्पतालों में कई चिकित्सकों के चेंबर में सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी