बूथ तक पहुंचने के लिए बना रास्ता

क्षेत्र के घोसियां नगर में मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला भाग एक को बनाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेने निर्माण के चलते किनारे स्थित विद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर सड़क खोद दिया गया था। जिसके चलते कार्मिकों को बूथ तक आवागमन में दिक्कत हो रही थी। कार्मिकों ने तत्काल निर्वाचन के उच्चाधिकारियों से स्थिति से अवगत कराया। जिस पर उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बूथ पर पहुंचकर एनएचएआइ कर्मियों को फटकार लगाकर तत्काल रास्ता बनाने का निर्देश दिया। एसडीएम के तेवर तल्ख देख आनन-फानन बूथ पर आवागमन को रास्ता बनवा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 08:24 PM (IST)
बूथ तक पहुंचने के लिए बना रास्ता
बूथ तक पहुंचने के लिए बना रास्ता

जासं, औराई (भदोही) : क्षेत्र के घोसियां नगर में मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला भाग एक को बनाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेने निर्माण के चलते किनारे स्थित विद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर सड़क खोद दिया गया था। जिसके चलते कार्मिकों को बूथ तक आवागमन में दिक्कत हो रही थी। कार्मिकों ने तत्काल निर्वाचन के उच्चाधिकारियों से स्थिति से अवगत कराया। उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बूथ पर पहुंचकर एनएचएआइ कर्मियों को फटकार लगाकर तत्काल रास्ता बनाने का निर्देश दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी