धान खरीद नीति में बदलाव से लघु सीमांत किसानों को राहत

-धान खरीद नीति में बदलाव से लघु सीमांत किसानों को मिली राहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:59 PM (IST)
धान खरीद नीति में बदलाव से लघु सीमांत किसानों को राहत
धान खरीद नीति में बदलाव से लघु सीमांत किसानों को राहत

जासं,भदोही: प्रदेश सरकार द्वारा धान खरीद नीति में बदलाव करने से लघु सीमांत किसानों के साथ साथ विपणन विभाग को काफी राहत मिली है। अब बगैर पंजीकृत किसान सौ कुंतल तक धान केंद्रों पर बेच सकते हैं। भदोही क्रय केंद्र के विपणन अधिकारी शिवसागर ने बताया कि धान बेचने वाले किसानों को पंजीयन के बाद राजस्व विभाग के माध्यम से सत्यापन कराना पड़ता था। राजस्व विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ही किसान धान क्रय कर सकते थे। यहां तक कि संयुक्त परिवार के प्रति खाताधारक सदस्य को पंजीकरण कराना जरूरी था। इससे किसानों के साथ ही साथ विभाग को भी दिक्कत हो रही थी। किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार ने धान खरीद नीति में परिवर्तन कर भारी राहत दे दी है। नए प्रावधान के अनुसार सौ कुंतल तक धान बिना पंजीकरण के ही किसान बेच सकते है। यही नहीं बल्कि लघु व सीमांत किसानों को सत्यापन आदि से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा संयुक्त परिवार वाले किसान अब एक ही खाते के माध्यम से धान की बिक्री कर सकते हैं। मिठाइलाल दुबे, भगवान ¨सह, राजबहादुर ¨सह, राम मिलन यादव, रमाकांत ¨बद आदि का कहना है कि पुरानी पद्धति किसानों के लिए सिरदर्द थी। कहा कि अब नीति में बदलाव होने से धान क्रय करना आसान होगा।

chat bot
आपका साथी