रासेयो विद्यार्थियों ने निकाली जन जागरण रैली

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में चल रहे शिविर के तहत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सोमवार को गंगा यात्रा को लेकर जागरूकता रैली निकाली। नगर का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 05:50 PM (IST)
रासेयो विद्यार्थियों ने निकाली जन जागरण रैली
रासेयो विद्यार्थियों ने निकाली जन जागरण रैली

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में चल रहे शिविर के तहत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सोमवार को गंगा यात्रा को लेकर जागरूकता रैली निकाली। नगर का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

प्राचार्य डॉ. पीएन डोंगरे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके पश्चात निकले छात्र-छात्राओं ने शीतल पाल तिराहा, राजा पार्क, दुर्गागंज रोड त्रिमुहानी आदि स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान वह गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर लोगों को जागरुक करने का संदेश देते हुए चल रहे थे। इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसमें पालीथिन भी मुख्य भूमिका निभा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री की प्रस्तावित गंगा यात्रा को सफल बनाने पर जोर दिया गया। रैली में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामिनी वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनिका सरोज, डॉ. अवधेश सिंह यादव सहित अन्य प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं थीं।

chat bot
आपका साथी