चौपाल लगाकर सुनीें समस्याएं

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 10 दिवसीय आंदोलन के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत पट्टी बेजाव व गंगारामपुर में चौपाल लगाकर कांग्रेसजनों ने किसानों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कर्ज माफी के मुद्दे पर चौपाल लगाकर किसानों से संवाद किया गया व उनके समाधान हेतु संघर्ष करने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि मोदी और योगी जी ने देश को वायदों का सब्जबाग दिखाकर देश में सरकार तो बना ली मगर जनता अपने आप को ठगा हुआ हुआ महसूस कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 08:22 PM (IST)
चौपाल लगाकर सुनीें समस्याएं
चौपाल लगाकर सुनीें समस्याएं

जासं, सुरियावां (भदोही) : ग्राम पंचायत पट्टी बेजाव व गंगारामपुर में बुधवार को कांग्रेसजनों ने चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुनीं। जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव ने आरोप लगाया कि जनता को वायदों का सब्जबाग दिखाकर भाजपा ने प्रदेश और केंद्र में सरकार तो बना ली लेकिन जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने छह लाख करोड़ रुपए पूंजीपतियों के माफ कर दिए मगर किसानों के 70 हजार करोड़ नहीं माफ कर सके। सरकार को किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि कांग्रेस अपने वायदे पर हमेशा खरा उतरी है। जिला महासचिव उपेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि किसान को देश का अन्नदाता कहा जाता है लेकिन सरकार की उपेक्षा से वह हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी तंगी से जूझ रहे हैं। चौपाल में राम सजीवन प्रजापति, सुरेश चौहान, पवन प्रताप, इम्तियाज अली, राहुल कुमार, अनारा देवी, धान देवी व चंदा देवी आदि थीं।

chat bot
आपका साथी