आइसोलेशन कोच को अंतिम रूप देने में जुटे रेलकर्मी

जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल के बाद स्टेशन पर दो माह से खड़े आइसोलेशन कोच के उपयोग की संभावना बढ गई है। यही कारण है कि रेल विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। बिजली पानी सहित अन्य सुविधाओं से कोच को लैस किया जा रहा है। इसके अलावा विशेष पर्दा लगाकर कोच को कवर कर दिया गया है। रविवार को सहायक मंडल प्रबंधक (एडीआरएम) रविप्रकाश चतुर्वेदी ने संबंधित विभाग के अधिकारियो से आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि कोच से आवश्यक सुविधाओ से लैस कर पूरी तरह तैयार रखें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 07:55 PM (IST)
आइसोलेशन कोच को अंतिम रूप देने में जुटे रेलकर्मी
आइसोलेशन कोच को अंतिम रूप देने में जुटे रेलकर्मी

जागरण संवाददाता, भदोही : आइसोलेशन कोच को अंतिम रूप देने में रेल कर्मचारी जुट गए हैं। बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं से कोच को लैस किया जा रहा है। इसके अलावा विशेष पर्दा लगाकर कोच को कवर कर दिया गया है। रविवार को सहायक मंडल प्रबंधक (एडीआरएम) रविप्रकाश चतुर्वेदी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि कोच से आवश्यक सुविधाओं से लैस कर पूरी तरह तैयार रखें।

कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट हो गया है। 16 जुलाई को भदोही आए एडीआरएम ने मातहतों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था। कोच में पेयजल सुविधा, कूलिग सिस्टम, स्टेशन पर कंट्रोल रूम की स्थापना, प्रकाश व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रतिदिन रोगी भर्ती होने के बाद प्रतिदिन सैनिटाइज करने के लिए संसाधनों को पहले से ही तैयार रखने को कहा गया है। 160 रोगी एक साथ हो सकते हैं भर्ती

13 कोच में 10 को आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। एक कोच में 16 बेड लगाए जाएंगे। दो एसी कोच चिकित्सकीय टीम के लिए आरक्षित किए जाएंगे।

रोगियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सभी कोच में कूलर लगाए जाएंगे। पेयजल के लिए प्लेटफार्म पर कूलिग सिस्टम स्थापित किया जाएगा। प्लटेफार्म संख्या दो के निकासी मार्ग को बंद कर कोच को एक तरफ से पूरी तरह पैक कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी