चप्पे-चप्पे पर पुलिस, बुलंद हुआ अमन

अयोध्या मसले पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले को लेकर कालीन नगरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। चार जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:17 AM (IST)
चप्पे-चप्पे पर पुलिस, बुलंद हुआ अमन
चप्पे-चप्पे पर पुलिस, बुलंद हुआ अमन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कालीन नगरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। चार जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। पूरे जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल के साथ अमन चैन कायम रहा। अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए गए थे। ज्ञानपुर नगर में दुर्गागंज त्रिमुहानी, पुरानी बाजार के साथ ही साथ हास्टल चौराहा, विकास भवन तिराहा आदि स्थानों पर सुबह से ही पुलिस टीम मुस्तैद रही। संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी हुई थी।

गोपीगंज प्रतिनिधि के अनुसार अयोध्या मसले को लेकर शनिवार को सुबह से ही एसडीएम कविता मीना, क्षेत्राधिकारी कालू सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय और चौकी इंचार्ज सुशील त्रिपाठी पुलिस बल और नगर के दोनों संप्रदाय वर्ग के संभ्रांत नागरिकों एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी नगर में भ्रमण करते रहे। मोहल्लों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान करते रहे। इस मौके रमाकांत गुप्ता, ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रवाल, अखिलेंद्र सिंह बघेल व संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

खमरिया प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस बल नगर में पूरी मुस्तैदी से लगी रही। एसडीएम औराई ज्ञान प्रकाश और पुलिस क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र, चौकी प्रभारी संजय सिंह नगर में भ्रमण कर अमन चयन कायम रखने के लिए अपील करते रहे। समाज के सभी वर्ग के लोग सुप्रीमकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया। प्रमुख समाजसेवी जफर खान, मैनुद्दीन अंसारी, शेषमणि मौर्य, अमरेश यादव, राहुल शुक्ला आदि थे।

सुरियावां प्रतिनिध के अनुसार क्षेत्र में शांति रही। सुरियावां प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। सुरियावां नगर के जामा मस्जिद पर हर हिदू-मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिला।

सर्रोई प्रतिनिधि के अनुसार बाजार में सभी दुकानें खुली थीं। अधिकारियों की टीम लगातार भ्रमण करती रही। समाज के हर लोगों से अमन-चैन काम रखने की अपील करते रहे।

chat bot
आपका साथी