चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस विफल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) अपराध और अपराधियों पर पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:32 PM (IST)
चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस विफल
चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस विफल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही): अपराध और अपराधियों पर पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रही है। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में चोर ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कर रही है। गहरपुर और कठौता गांव में ताला चटका चोर हजारों का माल उठा ले गए लेकिन पुलिस आठ दिन बाद भी चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।

जनपद में छिनैती, चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गहरपुर और कठौता में एक ही रात घटना को अंजाम दिए थे। यह तो बानगी भर है। इसके अलावा जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर चोर घटना को अंजाम दिए हैं। धीरे-धीरे एक पखवारा से अधिक समय बीत गया लेकिन अभी तक पुलिस सफल नहीं हो सकी है। यह तो एक बानगी भर है। चोरी और छिनैती की घटनाओं को लेकर थाने की पुलिस उदासीन बनी रहती है। पुलिस अधिकारी भी इन घटनाओं की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप देते हैं। हकीकत यह है कि इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ सुराग नहीं लग पाया। अभी तक पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का दावा है कि समय- समय पर चोर गिरोह के लोग पकड़े जा रहे हैं। घटनाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी