मौसम की मार से लोग पड़ रहे बीमार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : तल्ख चल रहे मौसम के बीच संक्रामक बीमारियां तेजी के साथ फैलने र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 05:06 PM (IST)
मौसम की मार से लोग पड़ रहे बीमार
मौसम की मार से लोग पड़ रहे बीमार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : तल्ख चल रहे मौसम के बीच संक्रामक बीमारियां तेजी के साथ फैलने रही हैं। जरा सी लापरवाही पर लोग बीमारियों की चपेट में आ जा रहे हैं। विशेषकर वायरल फीवर, उल्टी- दस्त के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। राजकीय से लेकर निजी अस्पताल तक रोगियों से पटे देखे जा रहे हैं। महाराजा चेत ¨सह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में ही इन दिनों मौसमी बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। जहां सभी वार्ड फुल हैं तो आठ सौ से एक हजार अधिक मरीजों की ओपीडी हो रही है।

असहनीय धूप व गर्मी पूरे शबाब है। ऐसे में बरती गई जरा सी लापरवाही भी स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रही है। इसकी नजीर राजकीय व निजी अस्पतालों में साफ तौर से देखा जा रहा है। राजकीय अस्पताल ज्ञानपुर में ओपीडी एक हजार से अधिक हो गई है तथा इसमें संक्रामक रोगियों की तादाद अधिक है। विशेषकर वायरल फीवर, उल्टी दस्त के रोगियों की अधिकता देखी जा रही है। चिकित्सक उपचार के साथ लोगों को मौसम से तालमेल बिठाने के लिए उचित परामर्श भी दे रहे हैं।

----------

क्या करें बचाव

- तेज धूप में निकलने से परहेज करना चाहिए।

- बेहद जरूरी हो तो सिर पर तौलिया आदि रख कर निकलें।

- खान- पान में तेल मशाले के अधिक सेवन से बचें।

- बासी खाने से परहेज करना चाहिए।

- तबीयत बिगड़ते ही तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

- धूप से आने के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।

chat bot
आपका साथी