कोटेदार के खिलाफ जांच के आदेश

शासन प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी सरकारी राशन वितरण प्रणाली में सुधार नहीं आ रहा है। कोटेदारों की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त हैं। राशन वितरण में अनियमिता की शिकायत पर एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने जांच का आदेश दिया है। उनका कहना है कि इस प्रकार के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:07 AM (IST)
कोटेदार के खिलाफ जांच के आदेश
कोटेदार के खिलाफ जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, भदोही : राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने जांच का आदेश दिया। सोमवार को 22 कजियाना वार्ड के गुलामईशापुर निवासी कई उपभोक्ताओं ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर संबंधित मोहल्ले के कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता उपभोक्ताओं का कहना है कि कोटेदार एक कार्ड पर महज 15 किलो राशन दे रहा हैं जबकि प्रति यूनिट पांच किलो राशन देने का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी