Bhadohi: चालान से बचने के लिए बाइक पर दूसरे की नंबर प्‍लेट लगाई, पुलिस ने स‍िखाया सबक

प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि रजपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान 25 नवंबर को एक बुलेट वाहन का चालान किया गया था। चालान संबंधी मैसेज सांताक्रूज मुंबई निवासी आशीष विनायक पाटिल के मोबाइल पर पहुंचा तो वह दंग रह गया।

By ravindra nath pandeyEdited By: Publish:Mon, 05 Dec 2022 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2022 06:54 PM (IST)
Bhadohi: चालान से बचने के लिए बाइक पर दूसरे की नंबर प्‍लेट लगाई, पुलिस ने स‍िखाया सबक
Bhadohi: चालान से बचने के लिए बाइक पर दूसरे की नंबर प्‍लेट लगाई, पुलिस ने स‍िखाया सबक

जागरण संवाददाता, भदोही : ई-चालान से बचने के लिए दूसरे की बाइक का नंबर अपनी बुलेट पर लगाकर पुलिस को चकमा दे रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। बाइक को सीज कर रजपुरा निवासी खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।

UP News: हाई कोर्ट ने योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार से पूछा, मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के क्‍या हैं इंतजाम

प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि रजपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान 25 नवंबर को एक बुलेट वाहन का चालान किया गया था। चालान संबंधी मैसेज सांताक्रूज मुंबई निवासी आशीष विनायक पाटिल के मोबाइल पर पहुंचा तो वह दंग रह गया। वह इस संबंध में भदोही पुलिस को सूचित कर बताया कि कोई व्यक्ति उनकी बाइक का नंबर अवैध रूप से उपयोग कर रहा है।

इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस चकमा देने वाले बुलेट स्वामी की तलाश में जुट गई। बताया कि रविवार को वह उपनिरीक्षक महेश सिंह के हत्थे चढ़ गया। उप संभागीय परिवहन विभाग के माध्यम से जांच करने पर पता चला कि राजू विश्वकर्मा द्वारा दूसरे व्यक्ति की बाइक का नंबर उपयोग कर पुलिस को चकमा दे रहा था। उसके खिलाफ जालसाजी के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।

chat bot
आपका साथी