प्रयागराज, जेएनएन। High Court Asked Question To UP Government प्रयागराज हाई कोर्ट ने मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के बारे में प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने पूछा है कि मच्छर से होने वाली बीमारियों को नियंत्रण के लिए क्या-क्या उपाय किए गए हैं? कोर्ट इस संबंध पूरी जानकारी मुहैया कराने को कहा है। स्वतः संज्ञान ली गई जनहित याचिका पर दो जजों की खंडपीठ ने सुनवाई की है। उक्त मामले की की अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।
बता दें कि कानपुर, मेरठ, बाराबंकी, लखनऊ, फतेहपुर, अलीगढ़, कन्नौज, कानपुर देहात सहित प्रदेश के करीब 25 से अधिक जिलों में डेंगू ने अपना कहर बरपाया। वहीं इस वर्ष मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगमों की ओर से कुछ ही क्षेत्रों में देरी से फागिंग कराई गई। तेज बुखार और अचानक प्लेटलेटस गिरने की वजह से कई मरीजों की मौत हो गई। हालंकि डेंगू मरीजों को फौरन उपचार देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।