मोदी के ऐतिहासिक और साहसिक फैसलों ने विश्व में दिलाई पहचान

मोदी के साहसिक फैसलों ने विश्व में दिलाई पहचान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:19 AM (IST)
मोदी के ऐतिहासिक और साहसिक फैसलों ने विश्व में दिलाई पहचान
मोदी के ऐतिहासिक और साहसिक फैसलों ने विश्व में दिलाई पहचान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर मंगलवार को मुखर्जी पार्क सहित अन्य स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक और साहसिक फैसलों ने विश्व में अलग पहचान दिलाई है। कश्मीर में धारा 370 और 35-ए को खत्म करने का काम किया है। इसके पहले गरीबों में गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और स्वंय सहायता समूह की महिलाओं में चेक वितरित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया है, इसलिए उनका जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में देश के अभावग्रस्त लोगों की सेवा के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा सकरात्मक विचारों के साथ देशहित के लिए लोगों को प्रेरित किया है। उसी का नतीजा है कि स्वच्छता अभियान से लेकर प्लास्टिक के खिलाफ उनके दाौरा छेड़ी गई हर मुहिम को जनता से भरपूर समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी प्रदर्शन भी लगाया गया था। प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र, भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी,औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी