विधायक पुत्री ने उठाई सीबीआइ जांच की मांग

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) विधायक विजय मिश्रा की पुत्री रीमा पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:42 PM (IST)
विधायक पुत्री ने उठाई सीबीआइ जांच की मांग
विधायक पुत्री ने उठाई सीबीआइ जांच की मांग

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : विधायक विजय मिश्रा की पुत्री रीमा पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फर्जी तरीके से दर्ज हो रहे मुकदमों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग उठाई है। कहा कि कृष्णमोहन तिवारी की बहन पुष्पलता मिश्रा मेरी भाभी हैं। कौलापुर स्थित आवास में उनकी हिस्सेदारी 40 फीसद है। पिताजी सहित पूरा परिवार उनकी रजमंदी से रहते थे। धुर विरोधियों की साजिश में आकर आए दिन फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

गोपीगंज स्थित शुक्ला बिल्डिग में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनका पूरा परिवार धनापुर छोड़ चुका है। अब वहां पर कोई आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी जिम्मेदार होंगे। कृष्णमोहन फर्म पार्टनरशिप पर है। कृष्णमोहन 40 फीसद के ही मालिक हैं। रिश्तेदार होने के नाते उन्होंने धोखा दिया है। फर्म के पैसे से सभी वाहनों को अपने नाम करा लिया है। संज्ञान में आया है कि कुर्की के दौरान एक और गंभीर मुकदमा दर्ज कराने के फिराक में हैं। आरोप लगाया कि मनीष मिश्रा, कृष्ण मोहन तिवारी, सूरज तिवारी व मनोज मिश्रा सत्ता पक्ष के नेताओं के बहकावे में फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दर्ज मुकदमे के बारे में बताया कि कथित महिला ने पूर्व में भी पैसे लेकर कई नामचीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पैसा लेकर ही यह फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराया है। इस मौके पर विनोद मिश्र ददा, राजितराम यादव, शेषनारायण पांडेय व पंडित बिद आदि थे।

chat bot
आपका साथी