गायब मोबाइल हाथ लगते ही खिले चेहरे

गायब कीमती मल्टीमीडिया मोबाइल सेट हाथ लगते ही मोबाइलधारकों के चेहरे खिल गए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने 23 मोबाइलधारकों में उनके खोए हुए मोबाइल फोन को वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 05:40 PM (IST)
गायब मोबाइल हाथ लगते ही खिले चेहरे
गायब मोबाइल हाथ लगते ही खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): गायब मल्टीमीडिया मोबाइल सेट हाथ लगते ही मोबाइलधारकों के चेहरे खिल गए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने 23 मोबाइलधारकों में उनके खोए हुए मोबाइल फोन को वितरित किया। साथ ही सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के पुरस्कृत करने की घोषणा की।

पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भागदौड़ की जिदगी में तमाम लोगों की कीमती मोबाइल फोन चोरी हो जाते हैं अथवा खो जाते हैं। अधिसंख्य लोग तो मामले की शिकायत नहीं करते हैं लेकिन जो भी आवेदक शिकायत दर्ज कराता है उसकी जांच सर्विलांस टीम से कराई जाती है। सर्विलांस टीम के प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में 23 कीमती मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं। इसमें दुर्गागंज बृजेश पांडेय का आइ फोन, विजय कुमार, दिनेश चतुर्वेदी, अंकित गौतम, ओम प्रकाश चौरसिया, प्रेमलता राय, राकेश कुमार दुबे, पुष्पेंद्र दीक्षित, जुमा मोहम्मद, ऋषि सिंह, विकास, संजय दुबे, पूजा गौतम, शिवांगी, नेहा सिंह, अजीत यादव, प्रहलाद सिंह, राजूपाल, रवि कुमार, बृजेश कुमार सिंह, नागेंद्र राय, संजय मौर्य, राकेश कुमार आदि के मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी