ट्रेन के सामने कूदकर विवाहिता ने दी जान

क्षेत्र के सराय जगदीश स्टेशन के पास शनिवार को दोहपर में ट्रेन के सामने कूदकर सुनीता गौतम (27) ने जान दे दी। घटना के बाद आस-पास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के लोगों ने उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:15 PM (IST)
ट्रेन के सामने कूदकर विवाहिता ने दी जान
ट्रेन के सामने कूदकर विवाहिता ने दी जान

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : क्षेत्र के सराय जगदीश स्टेशन के पास शनिवार को दोपहर में ट्रेन के सामने कूदकर सुनीता गौतम (27) ने जान दे दी। घटना के बाद आस-पास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के लोगों ने उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया।

कोइरौना थाना क्षेत्र के मैलौना गांव निवासी पंजाबी गौतम की शादी मीरजापुर के देहाती कोतवाली क्षेत्र में रायपुर में सुनीता गौतम से हुई थी। उसके पति पंजाबी एक गैस एजेंसी का वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को दोपहर में उसके मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी से आक्रोशित होकर सुनीता ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी उसके मायके वालों को भी दे दी गई। शाम तक मायके वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। उसे तीन वर्ष की एक पुत्री है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मायके पक्ष के लोगों की ओर कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी