खलासी बनकर दिलाते विश्वास, फिर देते घटना को अंजाम

अपराध को रोकने के लिए जितना इंतजाम किए जा रहे हैं उससे कहीं अधिक अपराधी घटना को अंजाम देने में सजग भी होते जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम जौनपुर जनपद में लूट का माल भले ही बरामद कर लिया है लेकिन अभी उसे असली मास्टरमाइंड की तलाश है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 07:02 PM (IST)
खलासी बनकर दिलाते विश्वास, फिर देते घटना को अंजाम
खलासी बनकर दिलाते विश्वास, फिर देते घटना को अंजाम

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : अपराध को रोकने के लिए जितना इंतजाम किए जा रहे हैं उससे कहीं अधिक अपराधी घटना को अंजाम देने में सजग भी होते जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम जौनपुर जनपद में लूट का माल भले ही बरामद कर लिया है। हाइवे पर सक्रिय ट्रक लुटेरा गिरोह के लोग योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देते हैं। पहले ट्रक पर खलासी बनकर मालिक व चालक को विश्वास दिलाते हैं। मामला ठीक होने पर फिर ट्रक लूट की घटना को अंजाम देते हैं।

क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने जौनपुर में लूट का एक ट्रक घी बरामद किया है। इस मामले में अभी तक मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में हैं। दो माह पूर्व लालानगर टोल प्लाजा के पास से भी एक ट्रक घी गायब हो गया था। इसके बाद ऊंज से एक ट्रक सरिया लूट लिया गया था। यही नहीं तीन दिन पहले गोपीगंज में भी 90 लाख का गारमेंट सहित ट्रक छोड़कर बदमाश फरार हो गए थे। ट्रक लुटेरों की क्राइम ब्रांच और पुलिस तलाश कर रही थी। रविवार को जौनपुर में स्थित एक गोदाम से एक ट्रक घी बरामद किया। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले से पर्दा नहीं उठा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम चार आरोपितों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। अभी मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताते हैं कि ट्रक लुटेरा गिरोह के लोग अलग-अलग बाजारों में अपना माल गोदाम भी बना रखे हैं। इसी गोदाम से माल निकालकर कम दामों पर दुकानों तक आपूर्ति की जाती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी