आइसोलेशन वार्ड को रखें साफ-सुथरा

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को कारपेट सिटी स्थित मेगा मार्ट में स्थापित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। मेडिकल आफिसरों से वहां की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। भर्ती रोगियों के खानपान व आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इससे पहले सीएचसी स्थित एल-1 आइसोलेशन वार्ड का भी अधिकारियों ने जायजा लिया था। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार आइसोलेट रोगियों को आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके अलावा साफ सफाई व सैनिटाइज का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बताते चलें कि मार्ट में बने आइसोलेशन वार्ड में पिछले सप्ताह से रोगियों की भर्ती शुरू हुई है। इस समय वार्ड में 27 रोगी भर्ती हैं जबकि सीएचसी में 24 रोगी थे। हालांकि सीएचसी में आइसोलेट 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 04:57 PM (IST)
आइसोलेशन वार्ड को रखें साफ-सुथरा
आइसोलेशन वार्ड को रखें साफ-सुथरा

जासं, भदोही : जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को कारपेट सिटी स्थित मेगा मार्ट के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। व्यवस्था के बारे में पूछा। भर्ती रोगियों के खानपान व आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सीएचसी स्थित एल-1 आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया। डीएम ने कहा कि आइसोलेट रोगियों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। सफाई व सैनिटाइज का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाना चाहिए। पिछले सप्ताह से रोगियों की भर्ती शुरू हुई है। वार्ड में 27 रोगी भर्ती हैं जबकि सीएचसी में 24 रोगी थे। सीएचसी में आइसोलेट 18 रोगियों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद देर शाम उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह व सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी