उड़न दस्ता टीम द्वारा वाहनों की गहन जांच

लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से गठित उड़न दस्ते की टीम ने रविवार को नगर के कई स्थानों पर अभियान चलाकर वाहनों की जांच की। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:21 AM (IST)
उड़न दस्ता टीम द्वारा वाहनों की गहन जांच
उड़न दस्ता टीम द्वारा वाहनों की गहन जांच

जासं, सुरियावां (भदोही) : लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से गठित उड़न दस्ते की टीम ने रविवार को नगर के कई स्थानों पर अभियान चलाकर वाहनों की जांच की। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाया गया।

दस्ता प्रभारी जंगीलाल मौर्य के नेतृत्व में नेतानगर तिराहा, पुरानी बाजार सुरियावां, बाईपास चौराहा एवं कस्तूरीपुर बाजार में दो दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों की जांच की गई। जांच से वाहन स्वामियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। टीम में सब इंस्पेक्टर रमाशंकर यादव, सुपैल खां, गोपाल खरवार आदि थे। इसी तरह औराई ब्लाक में केडी पांडेय के उड़न दस्ते ने कई स्थानों पर वाहनों की जांच की। सभी को कागजात आदि साथ में लेकर चलने की हिदायत दी गई।

chat bot
आपका साथी