जल संचयन को लेकर तैयार किया खाका

विकास खंड डीघ के महुआरी गांव में ग्राम प्रधान उषादेवी की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री जल संचयन अभियान की जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों को जल संचयन करने के लिए प्रेरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:18 PM (IST)
जल संचयन को लेकर तैयार किया खाका
जल संचयन को लेकर तैयार किया खाका

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विकास खंड डीघ के महुआरी गांव में ग्राम प्रधान उषादेवी की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री जल संचयन अभियान की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को जल संचयन करने के लिए प्रेरित किया गया। जल संरक्षण और पौधरोपण के लिए ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। शशिचंद मिश्र, ग्राम विकास अधिकारी संजय सिंह, इसी क्रम में सरायजगदीश गांव में भी खुली बैठक में जल संचयन और पौधरोपण को लेकर शपथ दिलाई गई। ग्राम प्रधान श्यामदेवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जल संरक्षण और पौधरोपण का खाका तैयार किया गया। इस मौके पर धनंजय मिश्र, पट्टर मिश्र, कुन्नाशाह, हजरतशाह, कमलेश, शिवधारी मौर्य, साधु मिश्र, जयशंकर शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे। इसी तरह भिड़िउरा पाली में जल संचयन को लेकर खुली बैठक आयोजित की गई। जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्ना पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ऊंज प्रतिनिधि के अनुसार: प्रधानमंत्री जल संचयन अभियान के तहत शनिवार को खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने नवधन गांव में तालाब खोदाई कार्य का शुभारंभ किया। प्रधान मालती उपाध्याय,एडीओ पंचायत अजय पांडेय, दिनेश त्रिपाठी,संजय दुबे, विनय उपाध्याय, दशरथ यादव आदि थे। रोही गांव में आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया इस मौके पर एडीओ पंचायत,व, ग्राम विकास अधिकारी रमाशंकर मिश्रा तालाब की खोदाई कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान चंद्रावती देवी, इंद्रपाल सिंह, राकेश सिंह, अमित कुमार, राजेश कुमार सिंह आदि थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी