बेधड़क चल रहा मिट्टी का अवैध खनन

जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) बगैर अनुमति के किसी भी कीमत पर मिट्टी का खनन नहीं होने दिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 12:26 AM (IST)
बेधड़क चल रहा मिट्टी का अवैध खनन
बेधड़क चल रहा मिट्टी का अवैध खनन

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : बगैर अनुमति के किसी भी कीमत पर मिट्टी का खनन नहीं होने दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से जारी इस फरमान के बाद भी डीघ ब्लाक क्षेत्र में अवैध ढंग से मिट्टी का खनन जारी है। जेसीबी लगाकर मिट्टी की खोदाई हो रही है तो मिट्टी लादकर ट्रैक्टर बेधड़क दौड़ रहे हैं। जिम्मेदार पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं।

शासन स्तर से मिट्टी खनन पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी खनन में लगे लोगों पर कोई प्रभाव नहीं है। पिछले दिनों खनन के मुद्दे को लेकर दो माननीयों में छिड़ी जंग के बीच जिला प्रशासन भी हरकत में आया था। इस पर अंकुश भी लगा था। चंद दिनों बाद ही मामला ठंडा पड़ गया तो खनन का धंधा एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। डीघ ब्लाक के गंगा तटवर्ती सेमराध, बेरासपुर, बैरीबीसा, फुलवरिया से लेकर कुरमैचा, रोहीं आदि स्थानों पर बेधड़क मिट्टी खोदाई का कार्य चल रहा है।

-------------

मोढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म पर नहीं है बैठने की व्यवस्था

जासं, मोढ़ (भदोही) : उत्तर रेलवे के वाराणसी जंघई-रेलखंड पर मोढ़ रेलवे स्टेशन उपेक्षा का शिकार है। प्लेटफार्म एक पर शेड का निर्माण कराए पांच वर्ष से अधिक हो गया लेकिन यात्रियों के लिये बैठने की सुविधा नहीं है। पेयजल की व्यवस्था न होने से यात्रियों को भटकना पड़ रहा है। स्टेशन से ट्रेनों में सवार होने व उतरने वाले यात्री खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते हैं। कई यात्री तो जमीन पर बैठते हैं। इन दिनों स्टेशन पर तीन ट्रेनों का ठहराव है। यात्रियों का कहना है कि सरकार स्टेशन की व्यवस्था सुधार के लिए इतना कार्य कर रही है इसके बावजूद बैठने की व्यवस्था न होना चिंतनीय है।

chat bot
आपका साथी