आग लगने से 70 हजार नकद समेत गृहस्थी स्वाहा

गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरे रघुनाथ गांव निवासी बबलू बिद के आवासीय मड़हे में गुरुवार को सुबह गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई। इससे मड़हे में रखा नकद सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 05:58 PM (IST)
आग लगने से 70 हजार नकद समेत गृहस्थी स्वाहा
आग लगने से 70 हजार नकद समेत गृहस्थी स्वाहा

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरे रघुनाथ गांव निवासी बबलू बिद के आवासीय मड़हे में गुरुवार को सुबह गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई। इससे मड़हे में रखा नकद सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।

गांव निवासी बेचू बिद का पुत्र बबलू मड़हा बनाकर रहता था। वह सुबह गैस चूल्हा जलाकर चना उबाल रहा था। अचानक गैस के रिसाव से आग पकड़ लिया। जानकारी होते ही आस-पास हड़कंप मच गया। लोग फायर ब्रिगेड और गोपीगंज पुलिस को सूचना देकर परिजनों के साथ आग बुझाने मे जुट गये। इस बीच पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। जब तक आग पर काबू किया जाता, अंदर रखा कपड़ा, बिस्तर, खाद्यान्न से लेकर सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के अनुसार घरेलू सामान के साथ आवास निर्माण के लिए मिला 70 हजार रुपये नकद भी जल गया। नागरिकों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी