आज सुबह से शाम 12 घंटे ठप रहेगी स्वास्थ्य सेवा

कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कालेज में चिकित्सकों के साथ हुई घटना के विरोध में सोमवार को होने वाली देश व्यापी हड़ताल का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने समर्थन करते हुए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे से ओपीडी सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एके गुप्ता ने बताया कि इस बीच सभी चिकित्सक इमरजेंसी केस देखेंगे लेकिन न तो ओपीडी करेंगे न ही अन्य चिकित्सकीय कार्य किया जाएगा। उधर आईएमए के निर्णय की भनक लगते ही रोगियों की चिता बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 08:22 PM (IST)
आज सुबह से शाम 12 घंटे ठप रहेगी स्वास्थ्य सेवा
आज सुबह से शाम 12 घंटे ठप रहेगी स्वास्थ्य सेवा

जासं, भदोही : कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कालेज में चिकित्सकों के साथ हुई घटना के विरोध में सोमवार को होने वाली देशव्यापी हड़ताल का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने समर्थन करते हुए सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ओपीडी सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष डा. एके गुप्ता ने बताया कि इस बीच सभी चिकित्सक इमरजेंसी केस देखेंगे लेकिन न तो ओपीडी करेंगे न ही अन्य चिकित्सकीय कार्य किया जाएगा। उधर आईएमए के निर्णय की भनक लगते ही रोगियों की चिता बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल में सरकार व चिकित्सकों के बीच पिछले दिनों शुरू हुआ विवाद गंभीर रूप में जा पहुंचा है। उसकी आंच से एक तरफ जहां पूरा देश झुलस रहा है वहीं जनपद के चिकित्सकों ने भी चिकित्सकीय सेवा ठप करने का निर्णय ले लिया है। इससे सोमवार को रोगियों की सांसत बढ़ना तय है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी