कालीन उद्योग के विकास को लेकर गंभीर है सरकार

जागरण संवाददाता भदोही: जनपद के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार की देर शाम हमार भदोही द्वारा आय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 08:09 PM (IST)
कालीन उद्योग के विकास को लेकर गंभीर है सरकार
कालीन उद्योग के विकास को लेकर गंभीर है सरकार

जागरण संवाददाता भदोही: जनपद के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार की देर शाम हमार भदोही द्वारा आयोजित रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की पर्यटन व परिवार कल्याण एंव महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शिरकत की। उन्होंने कालीन उद्योग को बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। कहा कि कालीन उद्योग के कारण भदोही को पूरे विश्व में पहचान मिली है। हालांकि अपनी ख्याति के अनुरूप जनपद का विकास नहीं हो सका।

कहा कि आजादी से पहले भारत के धन का विदेशियों द्वारा खूब दोहन किया गया। आज उसी धन को भदोही का कालीन उद्योग वापस दिला रहा है। भरोसा दिलाया की केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार कालीन उद्योग के विकास के प्रति गंभीर है तथा इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान राजकीय अस्पतालों सहित अन्य विभागीय कार्यालयों की गतिविधियों की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। कहा कि इसके लिए हमें दो बार आना पड़ेगा तो वे आएंगी। उन्होंने कालीन बुनकरों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हीं की अंगुलियों की बदौलत आज कालीन उद्योग पूरे विश्व में जाना पहचाना जाता है। कहा कि बुनकरों के लिए भी सरकार गंभीर है। इस दौरान वक्ताओं द्वारा गिनाई गई विभिन्न समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। कहा कि जीएसटी व निर्यात संबंधी समस्याओं से सरकार अवगत है तथा कालीन उद्यमियों की राहत के लिए इस दिशा में कारगर पहल की जाएगी।

लगे हाथ कारपेट एक्सपो मार्ट के संचालन संबंधी समस्या पर बोलते हुए कहा कि इसमें आने वाली बाधाओं को दूर कर जल्द ही उसका संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। समारोह में पूर्व कालीन निर्यात संवर्घन परिषद के प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ ¨सह, एकमा अध्यक्ष ओएन मिश्र, एकमा के उपाध्यक्ष अब्जुल हादी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव व संचालन संदेश योगी ने की। इस मौके पर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, शैलेंद्र दुबे, पूर्व विधायक जाहिद बेग, पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल, गोपीगंज चेयरमैन प्रह्लाद दास गुप्ता, खमरियां चेयरमैन नंद कुमार मौर्या, उमेश कुपमार गुप्ता मुन्ना, सपना दुबे, महेश जायसवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी