पांच मवेशियों संग एक तस्कर धराया

वध को ले जा रहे पांच गोवंशी मवेशियों को नगर से पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान एक तस्कर को जहां गिरफ्तार कर लिया तो अन्य कई फरार होने में सफल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 05:08 PM (IST)
पांच मवेशियों संग एक तस्कर धराया
पांच मवेशियों संग एक तस्कर धराया

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : वध के लिए ले जाए जा रहे पांच मवेशियों (गोवंश) को नगर से पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान एक तस्कर को जहां गिरफ्तार कर लिया गया तो अन्य कई फरार होने में सफल रहे।

हाइवे पर पशु तस्करी का कारोबार बेधड़क संचालित किया जा रहा है। पुलिस डाल - डाल तो पशु तस्कर पात - पात के तर्ज पर तस्करी का कारोबार कर रहे हैं। बेसहारा मवेशियों को वाहनों पर लादकर वध को ले जाया जा रहा है। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक भैया छविनाथ ने नगर से ही वध को ले जा रहे पांच मवेशी सहित वाहन को बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी