..और भी ब्लैक स्पॉट हैं साहब

आगे चल रहे बाइक सवार ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे पत्नी को लेकर चल रहे दुर्गांगंज निवासी अरुण कुमार ने भी बाइक रोकनी चाही लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। असंतुलित होकर गिरे तो पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 07:19 PM (IST)
..और भी ब्लैक स्पॉट हैं साहब
..और भी ब्लैक स्पॉट हैं साहब

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आगे चल रहे बाइक सवार ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे पत्नी को लेकर चल रहे दुर्गांगंज निवासी अरुण कुमार ने भी बाइक रोकनी चाही लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। असंतुलित होकर गिरे तो पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती होना पड़ गया। इसी तरह आए दिन हादसे होते रहते हैं। यह स्थिति दुर्गागंज थाना क्षेत्र के टेमा ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हित स्थल की है। जहां हेल्प लाइन सहित अस्पताल, पुलिस, एंबुलेंस आदि के नंबर अंकित कर ब्रेकर भी बना है। यहां हादसे का कारण यह है कि ब्रेकर पर पेंट तक नहीं कराया गया। काफी नजदीक आने तक आभास नहीं होता कि यहां ब्रेकर है। यह तो बानगी है भी ब्लैक स्पाट की। जबकि और भी कितने ब्लैक स्पाट हैं जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन विभाग की नजर से गायब हैं। स्पीड ब्रेकरों पर नहीं कराया गया पेंट

दरअसल, राजमार्ग पर स्थित चार स्थानों के साथ औराई-भदोही मार्ग पर स्थित उगापुर, दुर्गागंज के टेमा व जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग पर स्थित मझगवां को ब्लैक स्पाट चिह्नित किया गया था। राजमार्ग को छोड़कर बाकी तीन स्थानों पर हादसों को रोकने और वहीं से लोग त्वरित मदद हासिल कर सके बोर्ड पर पुलिस, एंबुलेंस व अस्पताल नंबर अंकित कराने के साथ व स्पीड ब्रेकर का निर्माण करा दिया गया है। स्पीड ब्रेकर के निर्माण में खानापूर्ति का हाल यह है कि तारकोल व गिट्टी डालकर अवरोध तो खड़ा कर दिया गया लेकिन उस पर पेंट कराने की जरूरत नहीं समझी गई जिससे लोगों को पता चल सके कि आगे स्पीड ब्रेकर बना है। और कहां होती हैं दुर्घटनाएं

- चिन्हित स्थानों के अलावा ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग स्थित गिरधरपुर व औराई - मीरजापुर मार्ग स्थित सहसेपुर (अंधा मोड़), राजमार्ग पर स्थित कलिजरा रोड मोड़, जंगीगंज- धनतुलसी मार्ग स्थित नेवाजीपुर, सेमराध मोड़, गिराई-दानूपुर मार्ग स्थित गांधी मोड़, सुरियावां नगर के मतेथू मार्ग स्थित इंटर कालेज के पास कई अन्य ऐसे स्थान हैं जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिन्हें चिन्हित कर सुरक्षा उपायों को करने की जरूरत है। - पूर्व में चिह्नित ब्लैक स्पाट पर ब्रेकर बनवाने के साथ बोर्ड लगाकर नंबर भी अंकित कराए गए हैं। राजमार्ग पर चिन्हित स्थानों पर दिए गए प्रस्ताव पर अंडर पास का निर्माण चल रहा है। जानकारी हासिल कर और जहां दुर्घटनाएं अधिक होती है, चिह्नित कर ब्लैक स्पाट घोषित किया जाएगा।

सत्येंद्र कुमार यादव, एआरटीओ, भदोही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी