12 अफसरों समेत 55 कर्मचारी अनुपस्थित

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर गठित अलग-अलग टीमों ने सोमवार को पीसीएफ कार्यालय जिला पंचायत जिला पशु चिकित्सालय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला खादी ग्रामोद्योग अधिशासी अभियंता विद्युत जिला उद्यान अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:25 AM (IST)
12 अफसरों समेत 55 कर्मचारी अनुपस्थित
12 अफसरों समेत 55 कर्मचारी अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर गठित अलग-अलग टीमों ने सोमवार को पीसीएफ कार्यालय, जिला पंचायत, जिला पशु चिकित्सालय, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला खादी ग्रामोद्योग, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी, उप निदेशक मत्स्य, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला खाद्य एवं विपणन, डूडा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, श्रम विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विकास विभाग, जल निगम विभाग, डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्योग विभाग अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं विकास भवन स्थित कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित पाए गए 55 अधिकारी एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगने को कहा। जिलाधिकारी ने चेताया कि विभागों में अनुपस्थिति की स्थिति को देख ऐसा लग रहा है कि अधिकारी एवं कर्मचारी शासन के मंशानुरूप काम नहीं कर रहे हैं। यह बहुत ही गंभीर स्थिति है। विभागाध्यक्षों को भी सचेत किया कि यदि रवैया में बदलाव नहीं आया तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।

-

ये अधिकारी गायब रहे

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण चंद श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी सुभाष चंद्र भारतीय, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जेपीएन सिंह, प्रबंधक पीसीएफ शरद यादव, डिप्टी आरएमओ श्याम कुमार मिश्र, उद्यान निरीक्षक ममता मिश्र, सहायक उद्यान निरीक्षक सतीश सिंह, सहायक उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र मौर्य, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा उषा त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार चौरसिया व अधिशासी अभियंता राम बिहारी आदि।

-

यह कर्मचारी गायब रहे

वरिष्ठ लिपिक बंशनारायण, मुन्नालाल पांडेय, सहायक लेखाकार अरुण कुमार शर्मा, पवन कुमार खरे, दिनेश कुमार मौर्य, लाल बहादुर, अजय कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक गिरिजेश कुमार सिंह, चेतन यादव, इंद्रजीत तिवारी, चालक सुरेश कुमार तिवारी, कनिष्ठ सहायक व्यास, प्रदीप पांडेय, राम भाष्कर तिवारी, वसीम अकरम, तुलसी राम, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र कुमार यादव, लव यादव, भारती गुप्ता, दूधनाथ, रामवचन, जितेंद्र कुमार दीक्षित, अब्दुल माबूद अंसारी, हिमांशु, संदीप कुमार मिश्र, राधेश्याम राय, सुधीर कुमार सिंह, नीशा श्रीवास्तव, संजय कुमार गौंड, सविता देवी, ओंकार प्रताप सिंह, गया प्रसाद उपाध्याय, गौतम सिंह, खुशबहार, कीर्ति सिंह, संगम लाल, लाल बहादुर, रंजना वर्मा, ऋषि चंद्र सिंह, डा. एश्वर्या राज लक्ष्मी, संतोष सोनकर व अखिलेश गिरी।

chat bot
आपका साथी