बिजली विभाग ने जुलूस मार्गों से हटाए अवरोध

नौ अगस्त को निकलने वाले ताजिया जुलूस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Aug 2022 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 06 Aug 2022 08:39 PM (IST)
बिजली विभाग ने जुलूस मार्गों से हटाए अवरोध
बिजली विभाग ने जुलूस मार्गों से हटाए अवरोध

बिजली विभाग ने जुलूस मार्गों से हटाए अवरोध

जागरण संवाददाता, भदोही : ताजिया व दुलदुल जुलूस के मद्देनजर बिजली विभाग जर्जर खंभों व तारों को दुरुस्त करने में जुट गया है। शनिवार को गोरियाना मैदान स्थित लटके खंभे को सीधा किया गया। एक्सईएन अभिषेक यादव ने मातहतों के साथ जुलूस मार्ग का जायजा लिया। मार्ग के समस्त टेढ़े मेढ़े खंभे व नीचे लटक रहे तारों को दुरुस्त कराया जा चुका है। जुलूस के दौरान कहीं पर किसी प्रकार का अवरोध नहीं है।

इससे पहले अवर अभियंता कुंवर ज्योति प्रकाश व लाइनमैनों के साथ एमए समद इंटर कालेज से मलिकाना, पंचभैया, गोरियाना, जमुंद, अंबर नीम, कटरा बाजार होते हुए गोलमंडी तक जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। कहा कि विभागीय टीम को अलर्ट किया गया है, कहीं पर समस्या उत्पन्न होते ही समाधान किया जाएगा।

--

एसडीएम व सीओ ने जुलूस मार्ग का लिया जायजा

मोहर्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है। कहीं कोई समस्या उत्पन्न न हो इसे लेकर गंभीरता का परिचय दिया जा रहा है। शनिवार को एसडीएम चंद्रशेखर व सीओ अजय कुमार चौहान ने विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले ताजिया मार्गों का जायजा लिया। ताजियादारों व अखाडेदारों से वार्ता की। कहा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर अधिकारियों को सूचित किया जाए। निर्धारित समय के अनुसार ताजिया उठाने का आह्वान करते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन पर बल दिया गया।

chat bot
आपका साथी