45 बड़े बकाएदारों के खिलाफ आरसी

जासं भदोही बकाया वसूली को लेकर उच्चाधिकारियों के दबाव के बीच विद्युत विभाग ने बड़े बकाएद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 08:20 PM (IST)
45 बड़े बकाएदारों के खिलाफ आरसी
45 बड़े बकाएदारों के खिलाफ आरसी

जासं, भदोही : बकाया वसूली को लेकर उच्चाधिकारियों के दबाव के बीच विद्युत विभाग ने बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कस दिया है। 50 हजार से अधिक वाले 45 बकाएदारों को आरसी जारी की गई है जबकि एक लाख से अधिक वाले 26 बकाएदारों को पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी है। पिछले माह लगभग सात करोड की वसूली की गई है।

भदोही उपखंड पर 63 करोड बकाया चल रहा है। इसमें एक लाख से अधिक के 1277 उपभोक्ता हैं जबकि 50 हजार से अधिक वाले 956 ग्राहक हैं। दोनों श्रेणी के उपभोक्ताओं पर विभाग का 42 करोड बकाया चल रहा है। निजीकरण के विरोध में दो माह पहले हुए आंदोलन के बाद शासन से किए गए समझौते के तहत तीन माह में शत प्रतिशत बकाया वसूली के लक्ष्य को लेकर विभागीय अधिकारी हांफ रहे हैं। टाउन में 5 केवी से अधिक के बकाएदारों के साथ 50 हजार व एक लाख से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं को निशाने पर लिया गया है। एक्सईएन रामकुमार ने बताया कि 50 से 99 हजार व एक लाख से अधिक बकाया वाले 70 उपभोक्ताओं के खिलाफ नोटिस भेजी गई है। अक्टूबर में 25 लोगों के खिलाफ आरसी जारी गई थी जबकि नवंबर में 45 के खिलाफ आरसी भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी