दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, निर्दोष रहें बेफिक्र

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह का दावा है कि निर्दोषों को किसी हालत में जेल नहीं भेजा जाएगा जबकि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। कहा कि पुलिस घटना के विभिन्न बिदुओं पर बारीकी के जांच कर रही है। घटना में शामिल लोगों को एक एक कर चिहित किया जा रहा है। एसपी ने आईएमआई के पदाधिकारियों को जहां घटना का मास्टर माइंड बताया वहीं बाहरी तत्वों या किसी राजनितिक दल की साजिश से इंकार किया। कहा कि उनकी जांच में अब तक इस प्रकार की बात नहीं आई है। बावजदू पुलिस की जांच का दायरा सीमित नहीं है। लेमिनेटेड पोस्टर व श्लोगन लिखी तख्तियों के सवाल पर एसपी ने कहा कि यह प्लानिग पहले से की जा रही थी। उक्त पोस्टर कहां छापे गए थे इसकी जांच भी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 06:05 PM (IST)
दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, निर्दोष रहें बेफिक्र
दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, निर्दोष रहें बेफिक्र

जांस, भदोही : पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि निर्दोष लोग बेफिक्र रहें, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन दोषियों को जेल भेजने में गुरेज नहीं करेंगे। इनके साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। पुलिस घटना के विभिन्न बिदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। घटना में शामिल लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। लेमिनेटेड पोस्टर के सवाल पर एसपी ने बताया कि बवालियों की यह प्लानिग पहले से थी। पोस्टर कहां छपे, इसकी जांच भी की जा रही है। डीआइजी की अगुवाई में फ्लैग मार्च

भदोही: जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह जहां अनवरत भदोही में डटे हैं वहीं डीआइजी पीयूष श्रीवास्तव चार बार भदोही का दौरा कर चुके हैं। रविवार को भी उन्होंने कालीन नगरी का जायजा लिया। इस दौरान जिले के आला अधिकारियों व मातहतों के साथ फ्लैग मार्च किया। डीआइजी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामला संभाल लिया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर उपद्रव कर माहौल बिगाड़ने वाले प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। कहा कि शहर का वातावरण शांत है और कानून व्यवस्था में कोई समस्या नहीं है। बावजूद इसके उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा की। इससे पहले कोतवाली से लिप्पन तिराहा, तकिया कल्लन शाह, अजीमुल्लाह चौराहे तक पैदल मार्च किया।

chat bot
आपका साथी