डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, दिया निदान का भरोसा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोतवाली में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक समाधान दिवस पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:05 AM (IST)
डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, दिया निदान का भरोसा
डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, दिया निदान का भरोसा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोतवाली में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने समाधान दिवस पर पीड़ितों की फरियाद सुनी। गोपीगंज कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अचानक धमक पड़े। पुलिस कर्मी रजिस्टर और फाइलों से धूल झाड़ने में जुट गए। पीड़ितों की फरियाद सुनकर न्याय का भरोसा दिलाया। 12 मामलों में पुलिस व राजस्व से संबंधित तीन-तीन मामलों का त्वरित निस्तारण किया तो छह मामले जिम्मेदार राजस्व अधिकारियों को दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को चेताया कि हर हाल में थाने में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। उधर भदोही कोतवाली में आए पांच मामलों में राजस्व अधिकारियों व कर्मियों की अनुपस्थिति की वजह से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने टीम बनाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

-------------------------

45 दो पहिया वाहनों का ई-चालान

जागरण संवाददाता, भदोही : वाहन चेकिग अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने 45 वाहनों का ई-चालान किया। अजीमुल्लाह, रजपुरा और इंदिरा मिल चौराहे पर वाहनों की चेकिग की गई।

chat bot
आपका साथी