एफसीआइ डिपो पर डीएम का छापा, ठीकेदारों पर शिकजा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में जगह होने के बाद भी सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 08:22 PM (IST)
एफसीआइ डिपो पर डीएम का छापा, ठीकेदारों पर शिकजा
एफसीआइ डिपो पर डीएम का छापा, ठीकेदारों पर शिकजा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में जगह होने के बाद भी सरकारी चावल नहीं उतारा जा रहा था। ठीकेदारों की लापरवाही के चलते जिला प्रदेश में फिसड्डी साबित हो रहा है। अब तक 70 फीसद सरकारी चावल मिलरों के गोदाम में डंप हैं। डीएम राजेंद्र प्रसाद रविवार को एफसीआइ ( फुड कारपोरेशन आफ इंडिया) के गोदामों में छापेमारी की। इस दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधित ठीकेदारों की जमकर क्लास लगाई। चेताया कि यदि दो दिन के अंदर सरकारी चावल नहीं उतरवाया गया तो दोषी ठीकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को भी कहा।

जिले में हरियांव, बभनौटी और सहसेपुर में भारतीय खाद्य निगम की गोदाम स्थित है। ठीकेदार गोदाम में जगह होने के बाद भी बहाना बनाकर सरकारी चावल नहीं उतरवा रहे थे। जब भी मिल से सरकारी चावल गोदाम पर जाए तो कई दिनों तक ट्रक को खड़ा होना पड़ता है। कहा जाता था कि गोदाम में जगह नहीं है। इसके चलते सरकारी चावल जमा करने के मामले में भदोही सबसे पीछे है। डीएम के निरीक्षण में ठीकेदारों की पोल खुल गई। बताया कि तीनों गोदामों में पर्याप्त स्थान है। ठीकेदार की मनमानी के चलते सरकारी चावल नहीं उतारा जा रहा था। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि गोदामों पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर अधिक से अधिक मात्रा में सरकारी चावल उतारा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, जिला विपणन अधिकारी श्याम कुमार मिश्र आदि थे।

chat bot
आपका साथी