कांवर यात्रा में पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा डीजे

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी डा. अनिल कुमार बुधवार को संयुक्त रूप से मासिक अपराध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 11:43 PM (IST)
कांवर यात्रा में पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा डीजे
कांवर यात्रा में पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा डीजे

कांवर यात्रा में पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा डीजे

जागरण संवाददाता,ज्ञानपुर (भदोही) : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी डा. अनिल कुमार ने बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को दायित्वबोध कराया। कहा कांवर यात्रा में डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही पुतला दहन और जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लंबित विवेचना और प्रार्थनापत्रों को समय से निस्तारित किया जाए। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम-एसपी ने कहा कि महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने की जरूरत है। बकरीद को लेकर थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहेंगे। कांवर यात्रा को लेकर डीजे संचालकों से संपर्क कर आवश्यक निर्देश जारी करें। उन्हें बताएं कि डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। पीआरवी 112 पर सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण करने की हिदायत दी। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करते हुए पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा जिले में निषेधाज्ञा लागू है, ऐसे में किसी तरह का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। शिकायतों के निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी