मां दुर्गा का अलौकिक स्वरूप देख भक्त निहाल

नगर के सदर मोहाल स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में मंगलवार की रात मां दुर्गा का सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृांगार किया गया। श्रृंगार के बाद निखरे मां के अलौकिक स्वरूप का दर्शन-पूजन कर भक्त निहाल हो उठे। आरती-पूजन के उपरांत लगे जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:33 PM (IST)
मां दुर्गा का अलौकिक स्वरूप देख भक्त निहाल
मां दुर्गा का अलौकिक स्वरूप देख भक्त निहाल

जासं, गोपीगंज (भदोही) : नगर के सदर मोहाल स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में मंगलवार की रात मां दुर्गा का सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद निखरे मां के अलौकिक स्वरूप का दर्शन-पूजन कर भक्त निहाल हो उठे। आरती-पूजन के उपरांत लगे जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान रहा।

साप्ताहिक आरती पूजन के तहत मां दुर्गा के श्रृंगार को लेकर मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचने लगे थे। मंगला आरती व पूजन के समय पूरा परिसर श्रद्धालुओं से पट गया। ढोल, मृदंग की थाप और शंखनाद के बीच पुजारी राजू पंडा ने मंगला आरती व पूजन संपन्न कराया। यजमान के रूप में राधेश्याम यादव ने प्रसाद वितरित किया तो पुजारी राजू पंडा ने मंगला आरती के साथ पूजन संपन्न कराया।

chat bot
आपका साथी